मनोवैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अक्सर क्रोधित होने वाले किशोर आवेग संबंधी बीमारी ‘इंटरमिटेंट एक्सप्लोसिव डिसऑर्डर’ (आईईडी) के शिकार हो सकते हैं.
आवेग संबंधी बीमारी आईईडी सामान्य तौर पर बचपन के अंतिम दौर से शुरू होकर आधी उम्र तक आपके साथ रहती है. इस बीमारी के लक्षणों में लगातार बने रहने वाला अनियंत्रित गुस्सा शामिल है.
‘डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अमेरिका स्थित ‘हार्वर्ड मेडिकल स्कूल’ का यह अध्ययन 10,148 किशोरों के सर्वे पर आधारित है.
अध्ययन में उन्होंने पाया कि सर्वे में शामिल लोगों में 12 में से एक में आईईडी के गंभीर लक्षण मिले.