scorecardresearch
 

शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल, रिश्ते की नींव बनेगी मजबूत

क्या आप भी सगाई या शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर हां तो चाहें आपकी लव मैरिज हो या फिर अरेंज. हर जोड़े को रिश्ते में बंधने से पहले एक-दूसरे से कुछ जरूरी सवाल जरूर करने चाहिए.

Advertisement
X
Ask these questions before marriage
Ask these questions before marriage

जब भी कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है या फिर घर बसाने के बारे में सोचता है तो शायद ही उसका ध्यान शादी के साथ आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों पर जाता हो. यूं तो जीवन या रिश्ते में अचानक आने वाली दिक्कतों को रोका नहीं जा सकता है लेकिन आप पहले ही कुछ चीजों पर गौर कर यह तय कर सकते हैं कि आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता जितना संभव हो सके, उतना मजबूत होगा. अगर आप भी अपने रिश्ते को ताउम्र के लिए निभाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सगाई और शादी से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए.

अमेरिकन वेबसाइट Brides.com के साथ बातचीत में मैरिज थेरेपिस्ट हैटी जे ली कहती हैं 'बहुत से लोग सगाई होने के बाद इस तरह की बातचीत शुरू करते हैं. यूं तो ये सब पहले कर लेनी चाहिए लेकिन अगर आप यहां तक आ गए हैं तो अब आपको अपने होने वाले पार्टनर के साथ उन बड़ी और जरूरी बातें करने में देर नहीं करनी चाहिए.'

यहां हम आपको कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं जिन्हें शादी से पहले पूछा जाना जरूरी है.

1-आपके फाइनेंशियल गोल्स क्या हैं और उन्हें कैसे हासिल किया जा सकता है

सबसे पहले और सबसे जरूरी है कि आपको अपने पार्टनर के साथ पैसों के बारे में बात करनी चाहिए. चूंकि वित्तीय मामले जोड़ों के बीच रिश्ते में तनाव का एक बड़ा कारण हो सकते हैं इसलिए शुरू से ही इसमें साफगोई रखना जरूरी है. ऐसे में जोड़ों को लोन, खर्च और बचत जैसी चीजों पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए.

Advertisement

2-क्या आप बच्चे चाहते हैं और अगर गर्भधारण करने में परेशानी होती है तो हम क्या करेंगे?

कई लोग शादी से पहले बच्चों के बारे में बात करते होंगे लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है. जबकि इस मुद्दे पर आपको अपने होने वाले पार्टनर के साथ लंबा डिस्कशन करना चाहिए कि आप दोनों बच्चे चाहते हैं या नहीं. आपको इस पर भी बात करनी चाहिए कि अगर प्रेग्नेंसी में दिक्कत आती है तो आपके पार्टनर का कैसा रवैया होगा.

प्रेग्नेंसी में दिक्कत अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते के लिए खराब होती है. ऐसे में आप दोनों की क्या राय होगी. आप आईवीएफ के लिए ट्राई करेंगे या फिर आप बच्चा गोद लेंगे. हालांकि समय के साथ आपकी राय बदल सकती है लेकिन इस पर पहले से पार्टनर की राय लेना काफी मददगार हो सकता है.

3- चाइल्डकेयर और पेरेंटिंग के बारे में आपकी क्या अपेक्षाएं हैं

अगर आप दोनों बच्चे चाहते हैं और कितने चाहते हैं, यह सवाल पूछने के बाद अगला सवाल यह होना चाहिए कि उन्हें कैसे पाला जाए. अगर पति-पत्नी दोनों काम करते हैं तो बच्चों की देखभाल कैसे होगी. क्या इसके लिए महिला को घर में रहना होगा, या फिर इस पर उसके पति की क्या राय होगी. 

4- आपके लिए विवाह का क्या मतलब है?

शादी का मतलब हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता. कुछ लोगों को लगता है कि यह पूरी तरह से एक पार्टनरशिप है जबकि कुछ लोगों को लगता है कि यह एक कानूनी समझौता है. अपनी-अपनी अपेक्षाओं के बारे में बात करने से यह तय करने में मदद मिल सकती है कि आप दोनों में से किसी की भी जरूरतें या अपेक्षाएं इस रिश्ते में किस हद तक पूरी हो रही हैं या नहीं हो रही हैं.  

Advertisement

हालांकि किसी भी शादी को तलाक-प्रूफ रखने की कोई गारंटी नहीं है लेकिन अगर आप पहले एक-दूसरे की इच्छाओं और अपेक्षाओं को जान-समझ लेते हैं तो इससे आप रिश्ते में टकराव की स्थिति से बचे रहेंगे और आप आपको अपने रिश्ते को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement