ऐसी है सौरव-डोना की लव स्टोरी, छिपकर करनी पड़ी थी शादी
1/13
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने करियर की नई पारी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गांगुली अब आधिकारिक रूप से बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं.
2/13
गांगुली की कामयाबी से उनकी पत्नी डोना गांगुली बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि सौरव कॉलेज के दिनों में भी फाइटर हुआ करते थे और एक खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर भी हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करते थे.
3/13
क्रिकेट के मैदान से लेकर निजी जीवन तक गांगुली की कहानी दिलचस्प है. आइए जानते हैं गांगुली और उनकी पत्नी डोना की जिद्दी प्रेम कहानी के बारे में.
4/13
सौरव गांगुली और डोना एक-दूसरे के पड़ोसी थे. पड़ोस में रहने की वजह से ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी. अलग-अलग स्कूल होने के बावजूद सौरव डोना की एक झलक पाने के लिए उनके स्कूल की छुट्टी के वक्त गेट पर पहुंच जाते थे.
5/13
धीरे-धीरे प्यार बढ़ा और दोनों एक दूसरे से छिप-छिप कर मिलने लगे. डोना घरवालों से झूठ बोलकर सौरव के क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाया करती थीं.
6/13
सौरव गांगुली जहां खानदानी रईस थे, वहीं डोना एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी. डोना पेशे से ओडिसी नृत्यांगना हैं और ये बात सौरव के घर वालों को पसंद नहीं थी.
7/13
क्रिकेट की दुनिया में सौरव जल्द ही स्टार बन गए लेकिन डोना और उनके प्यार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया.
8/13
आखिरकार 1996 के इंग्लैंड दौरे ने गांगुली के क्रिकेट करियर और निजी जीवन की तस्वीर बदल दी.
9/13
एक तरफ जहां सौरव ने अपनी शानदार पारी से इंग्लैंड में धमाका किया, वहीं इस दौरे पर जाने से ठीक पहले उन्होंने डोना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
10/13
इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद दोनों ने घरवालों से छिपकर कोर्ट मैरिज कर ली.
11/13
जल्द ही इनके घरवालों को पता चल गया कि सौरव और डोना ने छिपकर शादी कर ली है. इसके बाद घर वालों ने खूब हंगामा किया. घरवालों ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया लेकिन सौरव अपने फैसले पर अडिग थे.
12/13
आखिरकार दोनों की फैमिली ने इनकी शादी अपने सामने कराने का फैसला किया और फरवरी 1997 में दोनों ने परिवार की रजामंदी से फिर शादी की.
13/13
सौरव और डोना गांगुली की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम सना है. सना अब 17 साल की हो चुकी हैं.