scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Winter Skincare Tips: सर्दियों में चमकेगा बेजान पड़ा चेहरा! नेचुरल ग्लो के लिए अपनाएं ये देसी स्किनकेयर रूटीन

lady
  • 1/8

सर्दियों में डल और ड्राई स्किन के साथ फटे होंठों से सभी परेशान रहते हैं. ऐसे में सर्दियों में स्किन केयर करने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. मगर खूबसूरत चेहरे और ग्लोइंग स्किन के लिए क्रीम की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इंटरनल बैलेंस और बाहरी पोषण जरूरी होता है. अगर आप सर्दियों में इन देसी स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं तो पूरी ठंड आपकी स्किन दमकती रहेगी. 

(Photo:freepik)

desi ghee water
  • 2/8

देसी घी का पानी पिएं

सबसे पहले हर रोज एक चम्मच देसी घी को गर्म पानी और दूध के साथ पिएं. यह स्किन के टिशूज को गहराई से पोषण देता है और रूखेपन को रोकने में मदद करता है. इससे स्किन ड्राई कम होती है और सॉफ्ट रहती है. देसी घी सिर्फ हमारे खाने को टेस्टी नहीं बनाता है, बल्कि हमारी स्किन को भी सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

(Photo: AI-generated)

amla
  • 3/8

रोज खाएं 1 आंवला

सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से कोलेजन और इम्युनिटी बढ़ती है और चेहरे को नेचुरल ग्लो भी मिलता है. यह विटामिन सी का सबसे बेहतरीन सोर्स माना जाता है और इसे आप कई तरीके से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं, इसका अचार या आंवला शॉट भी आपकी मदद कर सकता है.

(Photo: AI-generated)

Advertisement
nuts and fruits
  • 4/8

खजूर, किशमिश और फल खाएं

खजूर, किशमिश और सीजनल फलों को सर्दियों में जरूर खाएं, इनसे आपकी स्किन को काफी फायदा मिलता है. इन सबको खाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है. खजूर और किशमिश को दूध में मिलाकर आप रात को सोने से पहले ले सकते हैं. 
 

(Photo: AI-generated)

Body massage with oil
  • 5/8

तेल से मालिश 

ठंड में अगर आप नहाने से पहले अपनी बॉडी की तिल या बादाम के तेल से मालिश करते हैं तो यह आपके शरीर में मॉइस्चराइज को लॉक करता है. इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन भी सही होता है. वैसे शरीर की तेल से मसाज करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. 

(Photo: AI-generated)

Avoid hot water bath
  • 6/8

गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए

सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए सही नहीं होता है. इसलिए ठंड के मौसम में हमेशा हल्का गुनगुना पानी से ही नहाना चाहिए. गुनगुना पानी आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है और स्किन ड्राई नहीं होती है. 


(Photo: AI-generated)

Homemade winter face pack
  • 7/8

घरेलू फेस पैक लगाएं

सर्दियों में आप अपने चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए मुलेठी, एलोवेरा, चावल का आटा, दूध और शहद से बना घरेलू फेस पैक लगाएं. चावल का आटा और एलोवेरा दोनों ही स्किन के लिए सबसे बेहतरीन फेस पैक माने जाते हैं और इनके साथ दूध और शहद भी स्किन के लिए शानदार काम करते हैं. 
 

(Photo: AI-generated)

 herbal ubtan
  • 8/8

दूध-उबटन से चेहरा साफ करें 

चेहरे पर साबुन लगाने से अक्सर ही एक्सपर्ट मना करते हैं और खासतौर पर सर्दियों में तो साबुन नहीं लगाना चाहिए. इसकी जगह आप अपने चेहरे को रॉ मिल्क या घरेलू उबटन से साफ करें. इससे चेहरे की नेचुरल क्लींजिंग होती है और पोषण भी मिलता है. इससे स्किन की नमी बनी रहती है और चेहरा रूखा नहीं लगता है. 

(Photo: AI-generated)

Advertisement
Advertisement