Winter Season आते ही Human Body का मिजाज बदलने लगता है. इस दौरान Flu और Infection फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. शायद इसी वजह से लोग इस Season में ज्यादा बीमार पड़ते हैं. गर्मागर्म Coffee, Warm clothes और Hot water तो इस मौसम की सबसे बड़ी जरूरतें मानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये सभी चीजें हमारी health के लिए कितनी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं.