Krishna Janmashtami 2022, Mathura Style Peda: देशभर में आज कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है. कृष्ण जन्माष्टमी के इस अवसर पर लोग तरह-तरह के भोग बनाकर भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. अगर बात कृष्ण जन्माष्टमी के भोग की हो रही है तो मथुरा के पेड़े का भोग की थाली में होना उसे खास बनाता है. मथुरा के पेड़े पूरी दुनिया में मशहूर हैं. आप भी मथुरा के मशहूर पेड़ों का स्वाद घर बैठे चख सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं मथुरा स्टाइल पेड़े.
Mathura Peda Recipe: सामग्री
दानेदार मावा
शक्कर का बूरा
घी
इलायची पाउडर
Mathura Peda: कैसे बनाएं मावा
अगर आपको मथुरा स्टाइल पेड़े का स्वाद लेना है तो मावा बनाने के लिए गाय के दूध का ही इस्तेमाल करें. गाय के दूध को उबलने के लिए रख दें. दूध में उबाल आने के बाद, गैस को धीमा कर दीजिए. इसके बाद दूध को हर 4-5 मिनिट में चमचे से चलाते रहें. थोड़े समय बाद दूध गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा. दूध को उबलते रहने दें, और करछी से चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे, लेकिन जब दूध, हलवे की तरह गाढ़ा होने लगे तब मावा को लगातार चलाते हुये पकायें. अब आप देखेंगे दूध काफी गाढ़ा हो गया है, यानी आपका खोया बन चुका है, गैस बन्द कर दीजिये. यह ठंडा होकर जमकर और अधिक गाढ़ा हो जाता है. बस तैयार है आपका मावा.
Mathura Peda: ये रही रेसिपी