- लड़की- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी.
लड़का- मां-बाप?
लड़की- हां
लड़का- इंस्टाग्राम
लड़की- मुंह संभालकर बात कर
- बीवी- लड़कों का कॉमनसेंस बिल्कुल जीरो होता है.
पति- कैसे?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे शालू आई लव यू . अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
- टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर रोते हुए बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?
- पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)