1) पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है.
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं.
4 पराठे के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन.
सुनते ही पति के उड़े होश.
2) मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
चिंटू भीड़ को हटाते हुए बोला...!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला -
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं...!
रास्ता मिल गया और चिंटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की
जाए तो वो जरूर सफल होती है...!
बब्लू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...!
फिर क्या... बब्लू की हुई जोरदार धुनाई...!
4) दोस्त - भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है
दूसरा दोस्त - अरे वाह...! बधाई हो...!
शादी कब है?
दोस्त - मेरी 2 नवंबर को और उसकी 11 नवंबर को...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)