Viral Jokes in Hindi: हंसते मुस्कुराते जीवन बिताया जाए तो इंसान का जीवन सुख और खुशियों से भर जाता है, साथ ही तनाव भी दूर रहता है. खुश रहने से इंसान का सामाजिक विकास भी होता है इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक धमाकेदार जोक्स.
1) बेटी कमरे से निकली तो उसके हाथ में फोन था
पापा- हमेशा फोन में लगी रहती है.
बेटी-सॉरी डैड
पापा- तू जब फ्री होती है तो क्या करती है?
बेटी- फोन चार्ज करती हूं.
पापा- और फ्री कब होती है?
बेटी- जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है.
डैड बेहोश
2) लड़की आधी रात को - गुड नाइट मम्मी.
मम्मी- गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में)- गुड नाइट पापा.
पापा- गुड नाइट.
लड़की परेशान होकर-अरे अंग्रेजों गुड नाइट कहां है?
मच्छर काट रहे हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) अध्यापक- 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ...?
चिंटू - मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो...?
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है, इसलिए...!
दे थप्पड़ दे थप्पड़...!
4) लड़की: सेल पर लगी टीवी कितने की है?
दुकानदार : 50,000/- रुपये.
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है?
दुकानदार : ये लाइट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है
लड़की: ओह फौरन पैक कर दो फिर तो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)