Funny Memes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> टीटू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.
रूमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला- भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया..
> बीवी ने नया सिम खरीदा और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी.
वह किचन में गई और पति को फोन किया.
बीवी- हैलो डार्लिंग.
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...
> गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)