Majedar Chutkule: हंसने खुश रहने से मन का बोझ हल्का हो जाता है. हंसने से स्ट्रैस दूर होता है और माइंड फ्रेश रहता है. तो आइए खिलखिलाने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ते हैं ये मजेदार वायरल चुटकुले.
> गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से बोली- यह तुम्हारा कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर क्यों रहा है?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- तुम जल्दी से खा लो, वो अपनी प्लेट पहचान गया है.
> टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बद्दुआ दी थी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे.
छात्र- नहीं पिएंगे.
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
छात्र- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे.
छात्र- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
छात्र- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.
> एक साहब पहली दफा बार में गए और काउंटर के पास खड़े हो गए.
वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा- पीटर स्कॉच सिंगल.
तभी वहां खड़े दूसरे आदमी ने कहा- जॉनी वॉकर, सिंगल.
इन साहब ने एक पल को सोचा और काउंटर पर खड़े होकर कहा- बलवंतसिंह, मैरिड
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)