Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए किसी थोरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम होती है. डॉक्टर्स के अनुसार, डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना और खुश रहना किसी दवा से कम नहीं है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले और जोक्स.
> टीचर- जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य का भविष्यफल बताओ.
चोलू- अब लाइट जाएगी.
> दो पागल छत पर सो रहे थे.
अचानक बारिश होने लगी…
पहला पागल बोला- चल अंदर चलते हैं…
आकाश में छेद हो गया हैं.
इतने में बिजली कड़की-
दूसरा पागल बोला – “चल सो जा”
लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी.
पति - मैं भी मर जाऊंगा.
पत्नी- मैं तो बीमार हूं, इसलिए मर जाऊंगी,
तुम क्यों मर जाओगे?
पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.
> टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं दिमाग चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-