Majedar Chutkule: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा...जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान.
> पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं.
पत्नी - ध्यान खना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी.
> राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापिस
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक लड़की का फोन टॉयलेट मे गिर गया. टॉयलेट से “जिन्न” प्रकट हुआ..
“जिन्न ” ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन…
लड़की ने ‘कुल्हाड़ी’ वाली कहानी सुन रखी थी. इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा- ये सोने का फोन मेरा नहीं है.
जिन्न:- पगली रुलाएगी क्या ? धोकर देख तेरा ही है.
> टीचर- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
सोनू- हां सर.. एक बुजुर्ग धीरे-धीरे अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया जल्दी पहुंच गए.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)