Majedar Chutkule: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. आइए हंसने, मुस्कुराने और खुश रहने के लिए पढ़ें मजेदार वायरल जोक्स..
> पंडित जी ने कुंडली मिलाई...
36 के 36 गुण मिल गए.
लेकिन, लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया...!
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
'जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?'
लड़के वाले - जी हमारा लड़का तो बिल्कुल लफंगा है.
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं...!!!
> मंटू की बीवी की तबीयत खराब हुई,
वह उन्हें लेकर अस्पताल गया...
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!
मंटू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा -
हे भगवान अब क्या होगा!!
मेरी बीवी तो अनपढ़ है.
अब बताओ कौन बै अनपढ़?
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़के रेलवे में नौकरी के लिए ग्रुप इंटरव्यू देने गया,
बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
पहला लड़का- लाल झंडा दिखा दूंगा,
बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो,
दूसरा लड़का- तो टॉर्च दिखा दूंगा,
बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
तीसरा लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
चौथा लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस- वो क्यों ?
पांचवा लड़का- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।
> मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...
मास्टर जी- तो...?
चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!!!
फिर हुई चिंटू की जोरदार धुनाई।
> टिल्लू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)