> मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.
> चिंटू - पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं.
पापा - तुम्हें कैसे पता ?
चिंटू - उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या है ?
टीटू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है.
> मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
गोलू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
गोलू- मिस्त्री ने
मास्टर जी- किसने बनवाया
गोलू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)