> शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे.
अचानक पति ने पूछा- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई,
जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे. पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले.
बोला- सात हैं, कोई बात नहीं,
आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए.
पत्नि- मेरा वज़न कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिला- किस समय?
पति- जब कोई खाने को पूछे!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी- तुम्हें ज़रा भी तमीज़ नहीं है?
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो.
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही हो.
> अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)