> टिल्लू- अर्ज किया है.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
गौर फरमाइएगा.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.
> पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”.
पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दीवार में से एक लड़की निकली-
टीटू का दरवाजा खटखटाया और पूछा- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
टीटू चल भाग मोटी.
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है.
> पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)