> पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है.
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.
> पत्नी- मैं घर छोड़कर जा रही हूं.
पति- हां “जान ” छोड़ो अब.
पत्नी- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गटरू शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पापा- बताओ अक्ल बड़ी या भैंस?
गटरू बहुत देर सोचने के बाद बोला- पागल समझा है क्या?
पहले दोनों की डेट ऑफ बर्थ तो बताओ .
> पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ...
आज सफ़ेद निकला है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)