डॉक्टर चिंटू से- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
चिंटू- जी, मास्टर जी के लिए.
डॉक्टर- पर ऐसा क्यों?
चिंटू- क्योंकि मास्टर जी को मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
बेटा-लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है.
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी, आपको आरती याद है ना?
पति- हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना? फिर घर में भगवान की पूजा बाद में पति की पूजा पहले जमकर की गई.
प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है.
लड़का - आई लव यू डियर.
लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,भाड़ में जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पिंटू- पापा, क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं तो बेटा, लेकिन ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
पिंटू- पापा इसलिए, क्योंकि जहां भी जाता हूं सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.
गप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब गप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
गप्पू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है...!
पति - मुझे अलादीन का चिराग मिला.
पत्नी - वाह, आपने क्या मांगा?
पति - मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे!
पत्नी - तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति - वो हंसा और कहने लगा, शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है!
बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
गप्पू- सर लेकर देखनी है...कैसी लगती है?
गप्पू की बात सुनकर बॉस हैरान रह गया.
लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फोन करती हूं क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)