> पत्नी ने पति से कहा- कम से कम गोल्ड का छोटा-मोटा ही कुछ दिला दो.
पति- यह लो, छोटी गोल्ड फ्लैक..
> रानू- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो?
नेहा- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मां- बेटा, तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता?
गटरू- यो मॉम, इट्स फैशन मॉम...
मां- वो तो ठीक है, पर लोग तेरी बहन को देखने आते हैं और तुझे पसंद कर जाते हैं.
> गर्लफ्रेंड- ऐसी बीवी को क्या कहेंगे, जो खूबसूरत हो, समझदार हो, हमेशा बात माने और कभी नाराज ना हो?
बॉयफ्रेंड- अफवाह.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)