> पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,
सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है,
लेकिन कट कटाकर 8000 मिलते हैं.
> पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> छेदी लाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
एक गिलास जूस पीने के बाद,
छेदी लाल- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
छेदी लाल- जब तुम पैसे मांगोगे.
> “चंटू गुंडा बन गया”
चंटू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया.
चंटू- ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो,
सेठ- आप कौन बोल रहे हो भैया.
चंटू- मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं,
सेठ- अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)