फरवरी महीने में मौसम का ये मिजाज मैदानी इलाकों के लोग भी महसूस कर रहे हैं. सर्द हवाओं के साथ बादलों का उमड़ना घुमड़ना और कई बार बूंदा-बांदी भी देखने को मिल रही है. इसकी वजह है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी. उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों से लेकर हिमाचल और कश्मीर में जितनी बर्फ गिर रही है, फरवरी में उतनी कभी नहीं देखी गई.