पाकिस्तान के लिए दो मोर्चों पर संकट गहरा गया है. एक ओर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में छात्र, जिन्हें जेन-ज़ी कहा जा रहा है, शहबाज शरीफ सरकार और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था, 'वह दिन दूर नहीं, जब पीओके स्वयं लौटकर कहेगा, मैं भारत ही हूँ', पीओके में भारत के पक्ष में भी आवाजें उठ रही हैं.