गुजरात के सौराष्ट्र का सूखा खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई यानी साऊनी प्रोजेक्ट के पहले चरण का लोकार्पण किया. योजना के तहत राजकोट, जामनगर और मोरबी इलाकों के करीब 10 बांध और जलस्त्रोतों तक पहुंचेगा नर्मदा का जल. इसकी शुरुआत मोदी के सीएम कार्यकाल में हुई थी.