बिहार में हुए जनादेश के बाद भाजपा अपनी विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार को आयोजित करेगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में पार्टी नेता, उपनेता और उपमुख्यमंत्री के नामों की घोषणा होगी. बिहार सीएम को लेकर नीतीश का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस है.