बीती रात मुंबई में एक रूसी नागरिक ने पांच सितारा होटल से छलांग लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक ये घटना रात करीब एक बजे की है. जिस रूसी नागरिक ने होटल से कूदकर खुदकुशी की उसका नाम एलेकजेंडर है. पुलिस के मुताबिक एलेकजेंडर. एयरलाइंस कंपनी एयरो फ्लाइट में काम करता था और अपने साथियों के साथ होटल में रूका था.