scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: महाराष्ट्र-झारखंड में मॉनसूनी कहर... नासिक-पुणे जलमग्न, खूंटी में पुल बहा

Weather News: महाराष्ट्र-झारखंड में मॉनसूनी कहर... नासिक-पुणे जलमग्न, खूंटी में पुल बहा

महाराष्ट्र और झारखंड में जोरदार बरसात के बाद कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं. नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है, घाट के मंदिर डूब गए हैं और पुणे में भी मूला-मूठा नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर हैं, जिसके चलते ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. झारखंड के खूंटी में सिमगेड़ा पुल ढह गया है, जिससे ओडिशा और झारखंड का संपर्क टूट गया है, और रांची में रेलवे लाइन बह गई है.

Advertisement
Advertisement