क्या देश में सिर्फ हिंदू मुसलमान हो रहा है - क्या खादीधारियों के साथ साथ खाकी में धर्म का रंग घुल गया है. झारखंड की राजधानी डोरंडा में तैनात एक सबइंसपेक्टर को ऐसे ही हालात से जूझना पड़ा. आरजेडी के नेता की हत्या के बाद जब लोगों ने दारोगा के खिलाफ मजहबी नारेबाजी की तो आबिद खान बेकाबू हो गए और पूछ डाला कि क्या मुसलमान होना गुनाह है.