गाजियाबाद में पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे जितनी कोशिश की जाए वो सुधरेंगे नहीं. गाजियांबाद के विजयनगर थाने में खून से लथपथ एक बच्चा पहुंचा. उसकी हालत देख कोई सन्न रह जाए. अस्पताल ले जाने की जद्दोजहद शुरू हो जाए. लेकिन गाजियाबाद पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ा ...पहले तो वो 20 मिनट तक कागजी कार्रवाई का तमाशा करती रही और फिर बच्चे को ऑटो पर बिठाकर अस्पताल चलता कर दिया. ना ही उन्हें फर्स्ट एड देने की जल्दी थी और ना ही किसी ने एबुलेंस बुलाने की जहमत उठाई. खून से लथपथ बच्चे पर मोबाइल न देने पर किसी ने चाकू से हमला किया था.