उबर कैब का ड्राइवर एक सीरियल रेपिस्ट है ये तो पहले ही पता चल चुका था. लेकिन वो साइको रेपिस्ट भी है, ये अब पता चला है. ऐसा कोई और नहीं बल्कि मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है. शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है कि कैब रेप कांड जैसी वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को अब भी अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. बल्कि वो तो ये कह रहा है कि लड़कियां उस पर मरती हैं, क्योंकि वो कामदेव है.
Delhi Uber cab rape case: Accused Shiv Kumar says he is incarnation of Kamdev