रांची में एक ही परिवार के 7 लोगों ने जान दे दी. मरने वालों 4 और 5 साल के दो बच्चे भी हैं. सन्न कर देने वाली इस घटना का पता तब चला जब बच्चों को स्कूल जानेवाली वैन पहुंची. वैन के ड्राइवर के हॉर्न बजाने पर भी बच्चे बाहर नहीं आए. घर जाकर उसने खिड़की से अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए. पड़ोसियों के मुताबिक - भागलपुर के रहने वाले दीपक झा किराए के मकान में रहते थे. कर्ज की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से परेशान थे. इससे पहले झारखंड के हजारीबाग में भी एक ही परिरवार के 6 लोगों ने कर्ज की वजह से खुदकुशी कर ली थी.