केजरीवाल सरकार ने आज और कल दो दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. आज सदन की कार्यवाही के दौरान विजिटिर्स गैलरी में आम आदमी पार्टी के 2 कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के विरोध में खड़े हो गए. इन लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लग रहे आरोपों का मुद्दा उठाया और उनका इस्तीफा मांगते हुए कागज के टुकड़े उनकी ओर उछाले. इसके बाद युवकों को विधानसभा के बाहर निकाल दिया गया, आरोप है कि बाहर जाने के बाद दोनों युवकों की पिटाई की गई है. अभी आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर युवकों की पिटाई का आरोप लग रहा है.