पाकिस्तान की तरफ से सिविलियन इलाकों को निशाना बनाने की कोशिशों और भारत की जवाबी कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार नजर बनाए रखी. सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भारतीय सेना ने सांबा सेक्टर में सात आतंकियों को ढेर करने के साथ ही हवाई हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें आकाश मिसाइल सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई.