इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ ...जब किसी चैनल की खबर पर इतनी बड़ी संख्या में अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी हुई. आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत का बड़ा असर हुआ है. एनआईए ने आज गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूस समेत 7 हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तारी टेरर फंडिंग केस में हुई. आजतक के कैमरे में हुर्रियत नेता नईम खान ने आतंकी फंडिंग की बात कबूली थी. दूसरा बड़ा असर ...इराक में लापता 39 भारतीयों की पड़ताल की रिपोर्ट पर हुआ. आजतक के इस रिपोर्ट की गूंज संसद में भी सुनाई पड़ी. अकाली नेता चंदूमाजरा ने लोकसभा में इस मामले को उठाया .. आजतक ने जान हथेली पर रख कर बगदादी के गढ़ में लापता भारतीयों की पड़ताल की .. आजतक की टीम इबरिल के बादूश जेल तक पहुंची ...जहां 39 भारतीयों के कैद में होने की बात थी.