महंगाई से देश परेशान है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ही एक सिपहसालार ने नया राग छेड़ रखा है. बेनी प्रसाद वर्मा की मानें तो जबसे महंगाई आई है, ये किसानों के लिए खुशियां ही ले आई है. मंत्रीजी का ये नया अर्थशास्त्र है, जिसपर सवाल उठा तो मंत्री जी ने दोबारा अपनी बात दोहराई और किसान हो या खरीदार सभी के जख्मों पर नमक छिड़क गए.