झारखंड में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के अफसरों की मिलीभगत से तीन साल पहले साल 2012 में 514 युवकों को फर्जी तरीके से नक्सली बताकर सरेंडर कराने के केस में नए सवाल उठ गए है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इस केस में सीबीआई जांच सवालों के घेरे में है.
514-jharkhand-men-who-were-lured-into-surrendering-as-naxals