उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा से आए एक श्रद्धालु परिवार की कार भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे में 36 साल की महिला श्रद्धालु शिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और 10 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था. इसी दौरान जोशीमठ और पिपलकोटी के बीच पातालगंगा के पास अचानक भूस्खलन हुआ और चट्टानों के गिरने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि घायलों को तत्काल पिपलकोटी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मृतका की पहचान शिल्पा (36) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फतेहाबाद की निवासी थीं. उनके पति अंकित (40) और बेटी ख्वाहिश (10) हादसे में घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. चट्टानों और मलबे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन द्वारा जेसीबी और अन्य मशीनों की सहायता से मार्ग को साफ करने का प्रयास जारी है.
उत्तराखंड में मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं ज्यादा होती हैं जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि जान-माल की भी हानि होती है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है कि वो यात्रा पर निकलने से पहले मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी जरूर लें.