
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर तोताघाटी के पास मंगलवार देर शाम सेल्फी लेते एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. महिला की तलाश में पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने आधी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू को बीच में ही रोक देना पड़ा. बुधवार सुबह महिला का शव गहरी खाई से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
देवप्रयाग के तोताघाटी के निकट मंगलवार देर शाम केदारनाथ से लौट रहे मुरादाबाद निवासी सैनी दंपति कुछ देर के लिए यहां रुके थे. दंपति मुरादाबाद से उत्तराखंड घूमने आया था. महिला का पति राहुल सैनी कुछ दूर खड़ा था. उसकी 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका सड़क किनारे सेल्फी ले रही थी. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो गहरी खाई में जा गिरी. तुरंत ही पति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेश चलाया. दंपति केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहा था. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्मट के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, बीती 10 जुलाई को दिल्ली के एक 29 साल के युवक की भी इस जगह सेल्फी लेते हुए खाई में गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी.