scorecardresearch
 

नैनीताल की Ground Report: मस्जिद में बवाल, सड़कों पर आक्रोश, तनाव के बीच होटलों की बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल

शांत और हसीन वादियों के लिए पहचाना जाने वाला नैनीताल, गुस्से, डर और तनाव के साए में है. एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. इस वीभत्स घटना के बाद शहर में भारी हंगामे के बाद तनाव फैल गया है, जिससे न केवल स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, बल्कि पर्यटन पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.

Advertisement
X
नैनीताल में बच्ची से रेप के बाद पूरे शहर में तनाव फैला है
नैनीताल में बच्ची से रेप के बाद पूरे शहर में तनाव फैला है

शांत और हसीन वादियों के लिए पहचाना जाने वाला नैनीताल, गुस्से, डर और तनाव के साए में है. एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. इस वीभत्स घटना के बाद शहर में भारी हंगामे के बाद तनाव फैल गया है, जिससे न केवल स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, बल्कि पर्यटन पर भी इसका गहरा असर पड़ा है. सैलानी लौटने लगे हैं, होटलों और होमस्टे की बुकिंग रद्द की जा रही है. नैनीताल एक बार फिर शायद लॉकडाउन के बाद पहली बार एकदम खामोश नजर आ रहा है.

Advertisement

200 रुपये का लालच देकर गाड़ी में बैठाया

12 अप्रैल को एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा जब बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले 73 वर्षीय उस्मान नामक व्यक्ति ने उसे कथित तौर पर लालच देकर अपनी गाड़ी में खींच लिया. पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे दो ₹200 के नोटों का लालच देकर कार में बिठाया और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना से सहमी बच्ची ने कुछ दिनों तक चुप्पी साधे रखी, पर अंततः उसने यह बात अपनी बड़ी बहन को बताई. दोनों बहनें अपनी बुआ के साथ रुकुट कंपाउंड, नैनीताल में रहती हैं. जब परिजन को इसकी जानकारी हुई, तो वे मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

शहर में फैला आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग

शिकायत दर्ज होने की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों तक पहुंची, नैनीताल में भारी जनाक्रोश फूट पड़ा. रात होते-होते सैकड़ों लोग कोतवाली के बाहर जमा हो गए. कोतवाली के पास ही स्थित गाड़ी पड़ाव क्षेत्र, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की दुकानें हैं, वहां तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. कुछ लोगों ने दुकानों में आगजनी की कोशिश भी की. मस्जिद के पास भीड़ जमा होते देख पुलिस को वहां अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. पथराव, मारपीट, और तनावपूर्ण स्थिति के चलते पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभाला. मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार बंद करवा दिए गए. नैनी झील, जिसे शहर का दिल कहा जाता है, वहां भी सन्नाटा पसरा रहा.

Advertisement

1 मई को हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरी

1 मई की सुबह, गुस्सा और भड़का. हजारों स्थानीय नागरिक और संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से कोतवाली लौट आए और आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग करने लगे. हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

प्रशासनिक विफलता को लेकर सवाल

स्थानीय जनता का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि जिले के शीर्ष अधिकारी जैसे डीएम और एसएसपी घटना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और एसडीएम वरुणा अग्रवाल जरूर लगातार मौके पर मौजूद हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति ने जनाक्रोश को और भड़का दिया है.

पुलिस की कार्रवाई और अपील

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल परीक्षण व पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर रही है. वहीं आमजन से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपना काम करने दें. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हम मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर रहे हैं. आरोपी को कानून के तहत सजा दिलवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement