उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है. कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण में इनका पता चला तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन लोगों को अलग बैरक में रखा गया है जिनमें केवल एच आई वी पॉजिटिव कैदियों को ही रखा गया है. जेल में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है.
इधर, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कैदियों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है और एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का गाईडलाइन के अनुरूप ही उपचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भी हरिद्वार जेल में 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि जो भी इन्वेस्ट कारागार में आता है उसकी आते ही सर्वप्रथम अन्य जांचों के साथ-साथ एचआईवी जांच भी होती है. इस समय हमारे पास लगभग 15 इन्वेस्ट ऐसे हैं जिनमें एचआईवी की पुष्टि हुई है. उनको अन्य बंदियों से अलग रखा है और पूरी प्रिकॉशन के साथ जो भी इसकी गाइडलाइन होती है एचआईवी पॉजिटिव में बंदियों के लिए उनका पालन किया जा रहा है. लगभग 1100 बंदी इस समय हमारी जेल में है और जो एचआईवी पॉजिटिव है उनके लिए हमने एक अलग बैरक रखी है.