देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आकड़े डराने वाले हैं. NCRB के आकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में महिलाओं के खिलाफ 4 लाख 5 हजार तीन सौ छब्बिस केस दर्ज हुए. वहीं, साल 2020 में तीन लाख 71 हजार पांच सौ तीन केस दर्ज हुए. बागपत में रहने वाले परिवार का आरोप लव जिहाद का है. घरवालों की मानें तो विकास बनकर रईस ने पहले साजिश के तहत बेटी को अपने झांसे में फंसाया, दोस्ती की और फिर उसे अपने साथ लेकर चला गया. घरवालों को जब रईस की सच्चाई पता चली तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़िता के पिता ने सुनाई कहानी