गाज़ीपुर पुलिस लाइन में गंदगी का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो और किसी ने नहीं पुलिस लाइन में तैनात चर्चित कांस्टेबल मनोज कुमार ने बनाया है. इस वीडियो में कांस्टेबल मनोज कुमार, किचन के सामने शौचालय और बेसिन की गंदगी दिखा रहा है. फिलहाल पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
फिरोजाबाद में पुलिस मेस में बनने वाले खराब खाने का वीडियो वायरल करने वाले कॉन्स्टेबल मनोज कुमार आजकल गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं और उन्होंने आज एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसमें वह गाजीपुर पुलिस लाइन में गंदगी को वीडियो में दिखाते हुए पीछे से वहां की तथाकथित सच्चाई भी बता रहे हैं.
@CMOfficeUP @yadavakhilesh @opsinghofficial @Aditi_Yaduvansh @kpmaurya1 @dgpup @adgzonevaranasi #SPGZR @ghazipurpolice विभाग में की क्या स्थिति है। किस हाल में सिपाही रहते है ये लाइव दिखाने के लिए भाई को सैल्यूट। उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों से यही सवाल है कि गलती किसकी है ? pic.twitter.com/kU7fFuRZpb
— Salman Ahmad (@Salman___Ahmad) November 9, 2022
इस वीडियो के आने के बाद गाज़ीपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गयी है, 'वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था.'
वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था ।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) November 10, 2022
फिलहाल स्थानीय पुलिस लाइन के साथ पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस महकमे में इस वक्त कोई भी अधिकारी पूरे मामले में बिना जांच की रिपोर्ट आए बात करने को तैयार नहीं है, लेकिन कांस्टेबल मनोज कुमार का आज का ये वीडियो वायरल हो रहा है.