scorecardresearch
 

गाजियाबादः मंदिर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमला, तड़के 3 बजे की वारदात, हमलावर फरार

गाजियाबाद के डासना स्थित एक मंदिर में सो रहे साधु पर अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमले के बाद साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
आरोपी की तलाश की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आरोपी की तलाश की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिर के परिसर में सो रहे साधु पर हमला
  • गंभीर रूप से घायल साधु अस्पताल में भर्ती

यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में बने देवी मंदिर के परिसर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमला होने का मामला सामने आया है. हमले में गंभीर रूप से घायल साधु को आनन-फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. घायल साधु का नाम नरेशानंद बताया जा रहा है जो बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. 

बताया जा रहा है कि स्वामी नरेशानंद महंत नरसिंहानंद के शिष्य हैं. नरेशानंद पर हमला तड़के 3 बजे उस वक्त हुआ जब वो मंदिर में सो रहे थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है और हर एंगल से जांच में जुट गई है. लेकिन पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले मंदिर में साधु पर हुए हमले से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस के अलावा वहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल और गाजियाबाद क्राइम ब्रांच भी मौजूद है. 

पहले भी चर्चा में रहा है यह मंदिर

डासना का ये वही मंदिर है जो अक्सर चर्चा में बना रहता है. यहां के महंत नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ये मंदिर इसी साल मार्च में उस वक्त चर्चा में आ गया था जब यहां दूसरे समुदाय के एक नाबालिग बच्चे की पिटाई हुई थी. चर्चा में बने रहने की वजह से इस मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा भी बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद मंदिर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

नरसिंहानंद पर हमला करने आए थे हमलावर!

मंदिर प्रबंधन से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि मंदिर के महंत नरसिंहानंद की जान को अक्सर खतरा बना रहता है. उन्होंने आशंका जताई कि हमलावर नरसिंहानंद की हत्या करने के इरादे से आए होंगे, लेकिन जब वो उन पर हमला करने में नाकाम रहे तो उन्होंने प्रांगण में सो रहे साधु पर ही चाकुओं से हमला कर दिया और वहां से भाग गए. 

खुद नरसिंहानंद ने भी दावा किया है कि हमलावर उनकी ही हत्या करने आए थे. उन्होंने दावा किया हमलावर उन पर हमला करने आए थे, लेकिन साधु के वेश में नरेशानंद को लेटा देख हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. नरसिंहानंद ने पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement