उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने एक्शन लेने की बात कही है.
योगी के साथ अदिति की इस मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जो लोग स्वार्थ के बारे में सोचते हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है. वे कहीं भी जा सकते हैं. हमने अदिति सिंह को नोटिस दिया है. जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Ajay Kumar Lallu, UP Congress state chief on party MLA Aditi Singh meeting CM Yogi Adityanath yesterday: People who think of self interest & have no ideology can go anywhere. We have issued a notice to her. If there is no reply, further action will be taken. pic.twitter.com/L2VjSV1RAU
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019
इससे पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र के कांग्रेस के बहिष्कार के बावजूद सत्र में शामिल होने वाली विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया था.