उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में पार्टी कार्यकर्ता गरीबों की सेवा कार्य में जुटे रहेंगे.
..और नेताओं ने फेसबुक लाइव पर अपनी एकजुटता दिखाई, कल सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन दिया।
मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है। सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं।
सेवा कार्यों को और तेज करेंगे। 3/3#सेवा_कार्य_नहीं_रुकेगा
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 23, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं. कांग्रेस के सिपाही द्वारा राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवा भाव से कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सक्रियता के चलते अब तक 67 लाख लोगों की मदद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अजीब बात है कि यूपी सरकार ने इस सेवा कार्य से विचलित होकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल दिया.पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं। #कांग्रेस_के_सिपाही द्वारा राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवाभाव से कर रहे हैं।..1/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 23, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा कि अलग-अलग जिलों में हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए हैं. परसों यूपी में 50 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फेसबुक लाइव पर अपनी एकजुटता दिखाई. कल सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन दिया. मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है. सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यूपी कांग्रेस के मुखिया अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को निंदनीय बता चुके हैं. सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से तत्काल दखल देकर रिहा करने की मांग की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'यूपी कांग्रेस के मुखिया अजय कुमार लल्लू को बिना गलती के गिरफ्तार कर लेना बेहद निंदनीय है. जनता की आवाज उठाना कोई अपराध नहीं है. अगर हर सत्तारूढ़ पार्टी यही करेगी तो इसका बेहद गलत प्रभाव पड़ेगा.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को तत्काल उनकी रिहाई करने के लिए दखल देना चाहिए. अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीनों नेताओं को मेंशन किया है.