scorecardresearch
 

नोएडा: सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर 2 महिलाएं भिड़ीं, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा थाना एक्सप्रेस- वे प्रभारी ने बताया यह वीडियो 2 दिन पुराना है, इस बारे में हमने जांच भी की है. फिलहाल किसी की तरफ से हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा सेक्‍टर 134 का है मामला
  • पुलिस ने कहा उन्‍हें नहीं मिली कोई शिकायत
  • वीडियो को बताया दाेे दिन पुराना

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आवारा कुत्तों को लेकर मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. इस  वीडियो नोएडा के सेक्टर 134 स्थित सोसाइटी का बताया जा रहा है. वही इस मामले में पुलिस का कहना है दोनों महिलाओं का समझौता करा दिया है फिलहाल किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. 

16 मिनट का यह वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी का बताया जा रहा है.  जिसमें कुत्तों को लेकर सोसाइटी की महिलाओं के बीच में मारपीट हुई होती नजर आ रही है. वही वीडियो में ये भी सुनाई दी रहा है कि एक महिला दूसरी महिला से कह रही है कि कुत्तों के लिए सोसाइटी में गार्ड है. जोकि इनके साथ है.

लेकिन दूसरी महिला उस बात को नजरअंदाज करते हुए खुद ही कुत्तों को डंडे से मारने लगती है. ये बात दूसरी महिला को लग जाती है. इसके बाद वह डंडा छीनकर पहली महिला को मारने लगती है. इस वीडियो के बारे में नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे प्रभारी ने बताया यह वीडियो 2 दिन पुराना है और इसकी हमने जांच भी की  गई है. फिलहाल किसी की तरफ से हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. महिलाओं का आपस में समझौता हो गया है अगर कोई शिकायत लेकर हमारे पास आता है तो आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement