महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 17 राज्यों में 1 लोकसभा और 63 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें रामपुर विधानसभा सीट भी शामिल है. रामपुर में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार प्रयास में जुटी है. रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान एक नेता ने 3 पार्टी के ध्वज को मिलाकर बीजेपी का झंडा बना दिया.
रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के नेता अजय दिवाकर ने बुधवार को लोगों के सामने शानदार कलाकारी दिखाई. उन्होंने राज्य की 4 प्रमुख पार्टियों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस का झंडा लिया और सबके सामने चारों झंडों को कसकर बांध दिया.
अजय दिवाकर ने सभी चारों झंडों को बांधने के बाद उसे गोल करते हुए गेंद की तरह कर दिया और फिर जोर से हिलाते हुए झंडे को खोला तो उसमें से सिर्फ बीजेपी का झंडा निकलकर आया. देखें वीडियो-
उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव#WATCH BJP leader Ajay Diwakar demonstrates trick to combine flags of three political parties into one BJP flag, during campaigning in Rampur for upcoming by-elections. (16.10) pic.twitter.com/xiZb09mX6W
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2019
दो राज्यों की विधानसभा चुनाव के इतर 64 सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी शामिल है. लखनऊ की कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट शामिल है.
सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा चुनावी मैदान में है. सूबे की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है, इसीलिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.