तेलंगाना के बासर में शनिवार को आस्था का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब गोदावरी नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच युवक डूब गए. इनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है.
घटना हैदराबाद के चिंटल इलाके से आए एक परिवार के साथ हुई है जिसमें कुल 22 लोग बासर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद ये लोग गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करने गए थे. इसी दौरान परिवार के पांच युवक—राकेश, विनोद, ऋतिक और भारत नदी के गहरे हिस्से में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे.
स्थानीय गोताखोरों और प्रशासन की सहायता से चार युवकों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पांचवां युवक अब भी लापता है और उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद नदी किनारे और अस्पताल में परिवार के रोते-बिलखते दृश्य ने हर किसी का दिल दहला दिया. श्रद्धालुओं की यह यात्रा एक भयावह त्रासदी में बदल गई. बासर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो स्नान के दौरान नदी के गहरे भागों में न जाएं और स्थानीय गाइड की सहायता लें. इस घटना ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.