अपने खुलासों से दुनियाभर के दिग्गजों को परेशान कर देने वाले विकिलीक्स ने संजय गांधी को लेकर एक और खुलासा किया है. कहा गया है कि संजय गांधी इमरजेंसी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से समझौता करना चाहते थे.
विकिलीक्स ने दावा किया है कि संघ ने संजय गांधी की यह पेशकश ठुकरा दी थी. खुलासे के अनुसार, अमेरिकी अंबेसी को भेजे गए संदेश में लिखा था कि इमरजेंसी लागू होने के बाद असरदार विपक्ष की भूमिका केवल आरएसएस ही निभा रहा था.
यही नहीं, अमेरिका को इंदिरा गांधी की मौत की स्थिति में यह अंदेशा था कि संजय गांधी सत्ता पर कब्जा कर सकते हैं. यही नहीं, अमेरिका को इस बात का अंदेशा भी था कि कुछ नेता संजय गांधी की जगह किसी दूसरे को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
पढ़ें: पाकिस्तान को परमाणु तकनीक देना चाहती थीं इंदिरा गांधी
इससे पहले विकिलीक्स ने खुलासा किया था कि आपातकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की हत्या की तीन बार कोशिश हुई थी. एक अंग्रेजी अखबार ने ये खुलासा विकिलीक्स के हवाले से किया था. दावा किया गया था कि 30 या 31 अगस्त 1976 को संजय गांधी पर तीन गोलियां चलाई गई थी और इस हमले में उन्हें मामूली चोटें आई थीं.