महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी का मसला अब भी अपना असर दिखा रहा है. इसी मसले पर हंगामे के कारणा विधानसभा को स्थगित करना पड़ा.
सदन की कार्यवाही में बाधा
अबू आजमी मामले पर बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही में बाधा पड़ने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. गौरतलब है कि हिंदी में शपथ ग्रहण करने के बाद सपा विधायक अबू आजमी के साथ एमएनएन के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी, जिसकी देशभर में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.